नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज दोपहर 1 बजे होने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि नारियल के एमएसपी पर आज सरकार फैसला ले सकती है। बीते साल, केंद्र सरकार ने इसी समय नारियल का एमएसपी बढ़ाकर 375 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था। देश के करीब 12 राज्यों में नारियल की खेती की जाती है।

वही खबर यह भी आ रही है की कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की स्पीड को देखते हुए केबिनेट की बैठक में ओमिक्रोन की ताजा स्थिति और उससे निपटने के तरीकों पर विचार हो सकता है। इसके अलावा कैबिनेट में कई फैसले भी लिए जा सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…