दंतेवाड़ा। जिले के प्रवास पर रहे मंत्री कवासी लखमा की जनता से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के विकास का बखान करते हुए जुबान फिसल गई।

दरअसल मंत्री लखमा ने भाषण देते हुए स्थानीय विधायक देवती कर्मा को मुख्यमंत्री बता दिया है। मंत्री कवासी लखमा की ये 27 सेकेंड की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
बता दें दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगर पालिका में 27 जनवरी को एक कार्यक्रम में शामिल होने कवासी लखमा पहुंचे थे। इसमें दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा समेत अन्य कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे। कार्यक्रम में जनता को आबकारी मंत्री संबोधित किए। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मुंबई, रायपुर में रैंप बन रहा है। हमारे क्षेत्र में सड़क, पुल बने। स्कूल और आश्रम बने।
इसी आशा के साथ हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हमारी मुख्यमंत्री देवती कर्मा जी, हमारे 12 विधायक सब क्षेत्र का विकास कर रहे हैं।
देखें वीडियो :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…