बजट सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी कर रहें सर्वदलीय बैठक, कई दलों के दिग्गज नेता मौजूद, इन विषयों पर हो रही चर्चा
बजट सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी कर रहें सर्वदलीय बैठक, कई दलों के दिग्गज नेता मौजूद, इन विषयों पर हो रही चर्चा

टीआरपी डेस्क। बजट से पहले केंद्र सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक जारी है। ये बैठक संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा बुलाई गई है जिसमें कई दलों के नेता मौजूद हैं। सर्वदलीय बैठक जारी है। बैठक वर्चुअल बुलाई गई है जिसमें राज्यसभा और लोकसभा के नेताओं को आमंत्रित किया गया था।

इस बैठक का मकसद बजट सत्र का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट संसद में पेश करेंगी। जानकारी के मुताबिक, यह बजट सेशन 11 फरवरी तक चलेगा। जबकि सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर