रायपुर। एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट मेडिकल कॉलेज रायपुर ने फिर एक बार राष्ट्रीय स्तर पर अपना परिचय स्थापित किया। एक 15 वर्षीय बालिका जिसके हृदय में वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट वीएसडी का छेद था और इसकी वालों की निकटता के कारण सामान्य बटन के द्वारा बंद करने पर वालों में से लीकेज होने की संभावना थी अतः बटन से बंद करना काफी जोखिम भरा था, ऐसे केस के लिए एक नई डिजाइन की हुई वीएसडी बटन डिवाइस जिसका हाशिया या किनारा शुन्य साइज का होता है।

ऐसी डिवाइस बटन का उपयोग करने का प्लान बनाया गया। यह डिवाइस सूत्रों के अनुसार भारतवर्ष में अभी तक 3 कार्डियोलॉजिस्ट जोकि अहमदाबाद चेन्नई और हैदराबाद से हैं उन्होंने अभी तक मात्र 10 ऐसी बटन डिवाइस का मरीज पर प्रयोग किया है।
एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट मेडिकल कॉलेज रायपुर के हेड और प्रोफेसर डॉ. स्मित श्रीवास्तव के अनुसार ACI के लिए यह पहला केस था और इसकी सफलता में यहां के स्टाफ के उत्साह को काफी बढ़ाया है। बालिका का सफल वीएसडी डिवाइस बटन लगाने के बाद ना ही किसी प्रकार का लीकेज और ना ही किसी अन्य तरह की जटिलता हुई बालिका को कल छुट्टी कर घर भेज दिया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…