TRP डेस्क : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर प्रचार करने कि लिए कानपुर और बुंदेलखण्ड के दौरे पर हैं। इस दौरान आज उन्होंने कानपुर में डोर टू डोर कैम्पेन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “कांग्रेस पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। हमारा मुख्य मुद्दा है कि किसानों को अच्छा दाम मिले। बेरोज़गारों को काम मिले, महिलाओं को सम्मान मिले। 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिले। नतीजें चौंकाने वाले होंगे।”

कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र में तीसरे चरण में चुनाव होने वाला है, यहां 20 फरवरी को मतदान होगा। इस क्षेत्र में 59 विधानसभा सीटें आती हैं। ये सीटें कानपुर शहर, कानपुर देहात, कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फरुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिले में आती हैं। 2017 के विधानसभ चुनाव में भाजपा ने यहां से 49 सीट उपने नाम की थी, 9 सीटों पर सपा का कब्जा हुआ था। वहीं केवल एक कानपुर कैंट की कांग्रेस के खाते में आई थी। इसलिए इस साल सीएम बघेल का चेहरा सामने रखकर कांग्रेस इस इलाके में अपनी धाक बढ़ाने की कोशिश में है। बता दें कि भूपेश बघेल का दौरा दो दिनों का है जिसमें वे इस क्षेत्र के कई स्थानों पर डोर टू डोर कैम्पेन और चुनावी सभा करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर