प्रदेश भर के शासकीय कार्यालयों में लटके ताले, मारपीट के विरोध में सभी जिलों में दिया गया धरना.. कल राज्य में वकील करेंगे विरोध प्रदर्शन
प्रदेश भर के शासकीय कार्यालयों में लटके ताले, मारपीट के विरोध में सभी जिलों में दिया गया धरना.. कल राज्य में वकील करेंगे विरोध प्रदर्शन

रायपुर। रायगढ़ जिले में अधिवक्ताओं द्वारा राजस्व कार्यालय में दो कर्मचारियों और नायब तहसीलदार के साथ की गई मारपीट के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। इस के आरोपी अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेश भर के लगभग सभी कार्यालय बंद रहे और कर्मचारी-अधिकारी धरने पर बैठ गए। इधर रायगढ़ पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद जब 3 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली, तबगुस्साए वकीलों ने रायगढ़ SP के कार्यालय का घेराव किया।

मारपीट की घटना के विरोध और गिरफ़्तारी की मांग को लेकर राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों तथा छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने आज से कामबंद हड़ताल का एलान किया था। इसी के अनुरूप आज प्रदेश भर में धरना और प्रदर्शन का दौर चलता रहा। राजधानी रायपुर में भी अनेक जिलों से कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ से जुड़े अधिकारी धरने पर बैठे।

शासन का होकर शासन से मांगनी पड़ रही है सुरक्षा

इस मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर संघ के प्रांताध्यक्ष के के लहरे ने रायगढ़ के तहसील न्यायलय में हुई घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका और कार्यपालिका सरकार के दो प्रमुख अंग हैं, और अगर इन दोनों अंगों के लोग भय के माहौल में काम करें तो इसका क्या औचित्य? के के लहरे ने कहा कि शासन का अंग होते हुए भी हमें शासन से अपने लिए सुरक्षा की मांग करनी पड़ रही है, यह अत्यंत खेदजनक है।

संघ ने शासन के समक्ष रखी ये मांगें

कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो, सभी राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा के लिए गार्ड और मोहर्रिर की व्यवस्था की जाए, घटना दोबारा न हो इसका भी ध्यान रखा जाए। तालसीलदारों की हड़ताल का समर्थन पटवारी और आरआई संघ ने भी किया है। जब तक तहसीलदारों की मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी गई है। संघ के प्रांताध्यक्ष लहरे ने बताया कि कुछ लोग उनका आंदोलन ख़त्म होने की अफवाह फैला रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है। कल 15 फ़रवरी को प्रदेश भर के तहसीलदार राजधानी रायपुर पहुँच रहे हैं, यहां बूढ़ातालाब में उनके संघ के बैनर तले उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इधर रायगढ़ के चक्रधर नगर की पुलिस ने आज सुबह दबिश देकर तहसील कार्यालय में हुई मारपीट के मामले में एक अन्य अधिवक्ता को दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आज जितेंद्र शर्मा नामक वकील को डभरा (जांजगीर) से गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरे फरार वकील कोमल साहू को चक्रधरनगर पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार किया है, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने की इसकी पुष्टि की।

विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

लगातार हुई 3 अधिवक्ताओं की गिरफ़्तारी के विरोध में रायगढ़ जिले के अधिवक्ता SP कार्यालय पहुँच गए और प्रदर्शन किया। वकीलों ने ज्ञापन सौंपते हुए गिरफ्तार लोगो की रिहाई के साथ ही उनके खिलाफ किये गए FIR को वापस लेने की भी मांग की।

कल वकीलों का प्रदेशव्यापी आंदोलन

इधर मारपीट के मामले में वकीलों के खिलाफ FIR और की जा रही गिरफ़्तारी के विरोध में पूरे प्रदेश में वकील काली पट्टी लगाकर काम करेंगे और राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में स्टेट बार कौंसिल ने समस्त जिलों के अधिवक्ता संघों को पत्र जारी कर आंदोलन को समर्थन देने की अपील की है। स्टेट बार ने कल काली पट्टी लगाकर न्यायालयीन कार्य करने को कहा है। इसके साथ ही जिलों से जारी सूचनाओं में कल राजस्व न्यायालयों के कार्य का एक दिवसीय बहिष्कार करने की बात कही गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर