यूक्रेन में युद्ध के बीच बस्तर के 40 छात्र-छात्राएं फंसे, भारत वापस लाने की पीएम-सीएम से की अपील
यूक्रेन में युद्ध के बीच बस्तर के 40 छात्र-छात्राएं फंसे, भारत वापस लाने की पीएम-सीएम से की अपील

जगदलपुर। यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच छत्तीसगढ़ के कई जिलों के छात्र-छात्राएं भी वहां फंसे हुए हैं। इनमें बस्तर के भी 40 बच्चे शामिल हैं। इन्हीं में से कुछ ने वीडियो जारी कर सरकार से उन्हें निकालने की अपील की है, साथ ही वहां के हालात के बारे में भी बताया है।

यूक्रेन-रूस के इस युद्ध में फंसे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) के भी बच्चे दहशत की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव और सिटी विंशसिया में दहशत का माहौल बीते 3 दिनों से बना हुआ है। बस्तर जिले केअधिकतर छात्र यूक्रेन की राजधानी कीव में नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढाई कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल दीप्ती और उसके भाई निहाल सिंह तोमर ने हालात बयां करते हुए बताया कि रूस के द्वारा लगातार इस यूनिवर्सिटी के आसपास बम दागे जा रहे हैं और दोनों देशों की सेना के बीच जमकर गोलीबारी भी हो रही है, जिसके चलते दहशत का माहौल इस कदर है कि सायरन बजते ही सभी छात्र बंकर के नीचे छिप जाते हैं, वहां ठण्ड भी काफी ज्यादा है। फिलहाल हालात काफी खतरनाक हो गये हैं।

देखिये वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net