सुकमा। प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। इस घटना में एक STF (Special Task Force) जवान के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सुकमा में नक्सलियों में STF जवानों के कैंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। नक्सलियों की इस हरकत का जवानों ने भी करारा जवाब दिया। STF के जावन की सूचना दी जा रही है। फिलहाल इस मामले में अफसरों की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
लेकिन बताया जा रहा है कि Special Task Force (STF) जवान को मामूली चोंटे आई है जबकि जवानों की ओर से फायरिंग के दौरान कई नक्सलियों को गोली लगने संभावना जताई जा रही है। साथ ही मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद के सुकमा SP कैंप पहुँच गए है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…