TRP डेस्क : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का दावा है कि युद्ध के दौरान यूक्रेन के सैनिकों ने रुस के करीब 9,000 सैनिकों को मार गिराया है। हालांकि यह दावा करने के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस युद्ध में यूक्रेन को कितना नुकसान सहना पड़ा है। आपातकालीन सेवाएं देने वाली एक निजी एजेंसी की मानें तो 2,000 से अधिक यूक्रेन के आम नागरिक मारे गए हैं।

9000 सैनिकों के अलावा यूक्रेन ने अब तक रूस के 30 विमान, 374 ऑटोमोबाइल तकनीक, 42 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, 900 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 31 हेलीकाप्टर, 90 तोप प्रणाली, 60 फ्यूल टैंक, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एयर डिफेंस प्रणाली और 3 चालक रहित वायुयान को नष्ट किया है। वहीं रुस की मानें तो उसके 500 सैनिक मारे गए हैं और 1,600 घायल हुए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर