नेशनल डेस्क। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव समाप्त हो गया है। 10 मार्च को यह तय जोगा की जनता के मन को टटोलने में कौन सी पार्टी कामयाब हुई और किस पार्टी को जनता ने दरकिनार कर दिया। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।

एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार यूपी की सत्ता पर एक बार फिर भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की वापसी होगी। जबकि एग्जिट पोल के अनुमानों पर सपा (समाजवादी पार्टी) ने ट्वीट कर कहा कि “10 मार्च को नतीजे बताएंगे, सरकार हम ही बनाएंगे।”

बता दें इसके साथ ही सपा की गठबंधन सहयोगी सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी सपा की बात से सहमति जताते हुए कहा है कि “एग्जिट पोल कभी सही नहीं रहे। 10 तारीख को सपा गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। उत्तर प्रदेश में सरकार समाजवादी पार्टी की ही बनेगी। 10 तारीख को नतीजे सामने होंगे।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “एग्जिट पोल हमेशा चाय की दुकानों पर होता है जहां बीजेपी के समर्थक रहते हैं।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर