रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए सभी जिलों के कलेक्टरों को किसानों का शतप्रतिशत KYC कराने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने अभियान चलाकर 15 दिनों में कार्य पूर्ण करने को कहा है।

बता दें कि पीएम सम्मान निधि के पात्रों को के लिए केवायसी कराना अनिवार्य हो गया है। बिना KYC किसानों को अगली किस्त नहीं मिलेगी।
केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की थी। योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये खाते में भेजे जाते हैं। यह राशि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…