रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हालही में मीडिया से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के कॉलेज की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का ऐलान किया है। CM बघेल ने रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी (Pt. Ravi Shankar Shukla University) के एग्जाम्स ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए थे। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा के साजा में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते समय ऑनलाइन एग्जाम कराने की जानकारी भी दी थी।

गौरतलब है कि, पिछले दिनों छात्र संगठन ने रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में होने वाले एक्ज़ाम को ऑनलाइन कराने की मांग की थी। इस मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश ने ये ऐलान किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…