GST

टीआरपी डेस्क : भारत सरकार ने मार्च 2022 में 1.42 लाख करोड़ रुपए GST के रूप में एकत्र किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह आंकड़ा पिछले माह की तुलना में 0.09 लाख करोड़ रुपए ज्यादा हैं फरवरी माह में 1.33 लाख करोड़ रुपए GST के रुप में जमा किए गए थे।

इस वित्तीय सत्र छत्तीसगढ़ में 35% अधिक GST एकत्रित

छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी GST कलेक्शन में पिछले वित्तीय सत्र की अपेक्षा काफी इजाफा देखने को मिला है। GST आयुक्तालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में विगत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 9,627 करोड रुपए GST के रूप में एकत्रित किया गया था। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा बढ़कर 12,961 करोड़ हो गया है। जो पिछले साल की अपेक्षा 3,328 करोड रुपए अधिक है। इस तरह पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष में जीएसटी कलेक्शन में 35% की भारी वृद्धि दर्ज की गई है। अगर बात करेंगे राष्ट्रीय स्तर की, तो राष्ट्रीय स्तर पर GST कलेक्शन में इस वित्तीय सत्र में 26% वृद्धि दर्ज की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर