संजय राउत के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व सांसद पर दर्ज हुआ FIR

टीआरपी डेस्क। भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज की गई है। उनपर यह FIR पूर्व सैनिक बबन भोसले ने दर्ज कराई है। ट्रॉम्बे पुलिस थाने में IPC की धारा 420, 406, 34 के तहत यह FIR दर्ज हुआ है। दरअसल पूर्व सैनिक ने उनपर 57 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है।

इस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया और कहा कि ”Mark My Words: INS विक्रांत के नाम पर करोड़ों रुपये जमाकर देश और जनता को ठगने वाले सोमैया बाप-बेटे को जेल जाना होगा। किरीट सोमैया महाराष्ट्रद्रोही तो है ही,अब देशद्रोही भी साबित हो गए। लोगों को अब चुप नहीं रहना चाहिए। राष्ट्रीय भावना की कालाबाजारी करने वाली BJP से जवाब मांगना चाहिए.” इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है जिसमे किरीट आईएनएस विक्रांत के लिए लोगो से चंदा लेते हुए नज़र आ रहे है।

इससे पहले भी संजय राउत किरीट सोमैय्या लगा चुके हैं आरोप

संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा था कि आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) को बचाने के लिए जो पैसे जमा किए थे, वह कहां गए? संजय राउत ने किरीट सोमैया पर हमला बोलते हुए कहा था कि आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए बीजेपी ने मुहिम चलाई थी और लोगों से पैसे जमा किए थे। पैसे राजभवन में जमा होने थे और किरीट सोमैया ने तब राजभवन में पैसे जमा करने की बात की थी, लेकिन जब राजभवन से जानकारी मांगी तो ऐसे किसी पैसे की जानकारी नहीं मिली।

उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की थी और कहा था कि किरीट सोमैया ने जमा किए हुए पैसे अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर