रायपुर। एआइसीसी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय संयोजक ओबीसी विभाग संदीप साहू को असम राज्य का प्रभार सौंपते हुए नयी ज़िम्मेदारी प्रदान की है।

संदीप साहू छत्तीसगढ़ शासन में तेलघानी विकास बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष हैं और शासन से राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है। संदीप साहू एआईसीसी से ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के साथ ही अखिल भारतीय तैलिक़ महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
असम से पूर्व संदीप साहू देश के विभिन्न राज्य जैसे उड़ीसा, महाराष्ट्र मुंबई आदि में भी एआईसीसी ओबीसी विभाग की मजबूती के लिए कार्य कर चुके है। संदीप साहू को मिली इस जिम्मेदारी से कांग्रेस पार्टी और साहू समाज में हर्ष व्याप्त है और उनके शुभचिंतक और समर्थकों ने बधाई संदेश भेजते हुए उन्हें और मज़बूती से कार्य करने की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…