बलरामपुर : प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्य करना एक चुनौतीपूर्ण काम होता है। क्योंकि नक्सली ऐसा चाहते नहीं कि उन तक विकासकार्य पहुँचे और वे लगातार प्रयास करते हैं कि इसमें बाधा डालें। ऐसी कई घटनाएँ हाल ही में प्रदेश में देखने को मिली हैं। जिसमें कभी निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले किया गया तो कभी काम में लगे इंजिनियर को अगवा कर लिया गयाष इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए अब नक्सल प्रभिवित इलाकों में निर्माण कार्य सशस्त्र बलों की निगरानी में किया जाना शुरु किया गया है।

इसी तारम्य में बलरामपुर जिले के चुचुना और पुंडाग के नक्सल प्रभावित गांवों को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण का कार्य सुरक्षा बलों की निगरानी में किया जा रहा है। निर्माण के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए भूतही गांव में सीआरपीएफ के संयुक्त टास्क फोर्स का एक शिविर स्थापित किया गया है। निर्माण कार्य में लगे सभी लोगों और सम्पत्ति को CRPF जवान सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।
250 सुरक्षा कर्मी तैनात
बलरामपुर एसपी ने जानकारी दी की निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए लगभग 250 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। भुतही मोड़ में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इस मानसून से पहले क्षेत्र में सड़क निर्णाण का काम पूरा करने का लक्ष्य है। जिसके लिए सुरक्षित माहौल में लगातार काम होना आवश्यक है। बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि भुतही गांव में सुरक्षा शिविर स्थापित किए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों और प्रशासन के अधिकारियों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। कलेक्टर ने आगे बताया कि सड़क निर्माण के बाद आने वाले 15-20 दिनों में इस क्षेत्र में बिजली पहुँचाने का काम भी किया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…