रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने राजस्व के मामलों की पेंडेंसी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि लोगों की सुविधा के लिए राजस्व से जुड़े मामलों को पूरी प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। सीएम ने संभाग कमिश्नरों को नगरीय निकाय स्तर पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के लिए कहा है।

राजस्व विभाग की इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। खासकर नागरिकों के राजस्व सम्बन्धी मामलों को प्राथमिकता दे कर शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने संभागायुक्त नगरीय निकाय स्तर पर राजस्व प्रकरणों के निपटारन के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1518900251477696513?s=20&t=TCvigZRMXqrk9Q_55DpQLQ

सीएम हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान सीएम बघेल ने पेंडेंसी को लेकर सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा कि राजस्व की पेंडेंसी से लोग परेशान होते हैं। खासकर किसानों के छोटे-छोटे काम होते हैं, जिसे लेकर बार-बार सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसके लिए उन्होंने तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा क्षेत्रों के दौरे में भी सीएम इन मुद्दों पर लोगों से फीडबैक लेंगे। बैठक में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर