रायपुर। प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुमेरपुर में भेंट-मुलाकात के दौरान स्कूल में शिक्षक नहीं आने की शिकायत ग्रामीणों ने की, जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को इसकी जांच के निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2016-17 में ग्राम पंचायत को शौचालय निर्माण की राशि का अब तक का भुगतान नहीं होने के संबंध में शिकायत की जांच के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषी पाए जाने वालों पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…