सोशल मीडिया पोस्ट के चलते एक्ट्रेस केतकी चितले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीआरपी डेस्क। मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनपर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ विवादित पोस्ट करने का आरोप है। मराठी धारावाहिकों में अभिनय करने वाली चितले ने अपने फेसबुक पेज पर एडवोकेट नितिन भावे द्वारा लिखित एक मराठी कविता पोस्ट की थी, जिसमें पवार के स्वास्थ्य के मुद्दों और उनके आचरण पर व्यक्तिगत हमले किए गए थे।

कलवा पुलिस ने पहले दिन में चितले के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था जिसे बाद में ठाणे अपराध शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था। कलंबोली पुलिस ने अभिनेत्री को डी वाई पाटिल कॉलेज के पास उनके घर से हिरासत में लिया है। अधिवक्ता भावे की तलाश के लिए अलग से टीम बनाई गई है।

दरअसल, केतकी चितले के फेसबुक पोस्ट के बाद कलवा निवासी स्वप्निल नेताके ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। कलवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एम अवध ने बताया, “हमने केतकी चितले के खिलाफ आईपीसी 505 (2), 500, 501 के तहत मानहानि का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा मामले की जांच के लिए प्रकरण ठाणे अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर