पुणे। (Loudspeaker controversy) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS chief Raj Thackeray’s rally in Pune) चीफ राज ठाकरे की रविवार को पुणे में एक रैली होने वाली है। इस रैली को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।


पुणे में स्थित गणेश कला क्रीड़ा मंच के पास राज ठाकरे की रैली होगी और वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पुणे एमएनएस अध्यक्ष, साईनाथ बाबर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस रैली में 10,000-15,000 लोग आएंगे। हम अयोध्या यात्रा समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि 5 जून को राज ठाकरे अयोध्या जाने वाले थे। लेकिन उनकी यह यात्रा अब रद्द हो गई है। अपने एक ट्विटर पोस्ट में एनएनएस चीफ ने कहा कि अयोध्या यात्रा को लेकर रविवार को पुणे में होने वाली रैली में विशेष जानकारी दी जाएगी।
महाराष्ट्र में उपजे लाउडस्पीकर विवाद को लेकर राज ठाकरे केंद्र बिंदु में रहे। इस विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई थी जब राज ठाकरे ने 12 अप्रैल को राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार को चेतावनी दी थी कि वो 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लें। उन्होंने राज्य सरकार को चेताते हुए कहा था कि एमएनएस कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।