
रायपुर। छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की तबीयत खराब होने की सूचना मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार अचानक स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल मंत्री भगत डॉक्टरों की निगरानी में है।

अमरजीत भगत अपने सामान्य कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। लोगों से मुलाकात भी कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें कुछ असहज महसूस हुआ। खबर है कि रात 2:00 बजे के आसपास उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा। गुरुवार को दिन में अमरजीत भगत सरगुजा इलाके के दौरे पर रहे। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों को यूनिफॉर्म बांटी। शाम को कमजोरी और थकान की समस्या आई, सावधानी बरतते हुए उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बता दें कि राजनांदगांव जिले में खैरागढ़ उपचुनाव में प्रचार के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की तबीयत बिगड़ी थी। 42 डिग्री पारे में जनसंपर्क के दौरान वे डीहाइड्रेशन का शिकार हो गए। प्रचार अभियान रोककर उन्हें रायपुर लाया गया। डॉक्टर ने उनका घर में उपचार किया। डॉक्टरों ने उन्हें कम्प्लीट बेडरेस्ट की सलाह दी थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…