
टीआरपी डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीनों सेना के प्रमुखों से मुलाकात करने जा रहे हैं। सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्नीपथ योजना लॉन्च होने के बाद प्रधानमंत्री की यह सेना प्रमुखों से पहली मुलाकात होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेना के प्रमुखों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। 14 जून को अग्नीपथ योजना लांच होने के बाद देशभर में अग्निपथ योजना के लिए बड़ा विरोध जारी है। बिहार, उत्तर प्रदेश समेत प्रदेश देश भर के कई राज्यों में इसका इस योजना के हिंसात्मक विरोध जारी है। इसी दौरान सोमवार को इस योजना के विरोध में भारत बंद बुलाया गया था। विपक्ष ने भी सड़क से लेकर राष्ट्रपति भवन तक अग्नीपथ योजना का विरोध किया। इस बीच प्रधानमंत्री का तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात इस कड़ी में एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…