
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना विधान सभा सचिवालय की ओर से जारी हो गई है। छत्तीसगढ़ के पंचम विधानसभा का 14वां सत्र 20 जुलाई से प्रारंभ हो जायेगा। विधानसभा का ये मानसून सत्र 27 जुलाई तक रहेगा।

मानसून सत्र में इस बार 6 बैठकों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वित्तीय कार्य के अतिरिक्त अन्य शासकीय कार्यों को भी संपादित किया जाएगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
