TRP DESK: अरब सागर में ओएनजीसी का हेलीकॉप्टर मुंबई के पास क्रैश हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हेलीकाप्टर सागर किरण के पास एक खाई में गिरा है। इस हेलीकॉप्टर में 7 यात्री समेत 9 लोग सवार थे, जिनमें बचाव दल के द्वारा छह लोगों को निकाल लिया गया है। हादसे की सुचना मिलते ही हादसा स्थल पर कोस्ट गार्ड के जहाज रवाना कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें – कल सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे प्रदेश के 4 लाख से ज़्यादा शासकीय कर्मचारी, केंद्र के सामान महंगाई भत्ता देने की कर रहे हैं मांग

इस संबंध में ओएनजीसी ने ट्वीट कर बताया कि हेलीकॉप्टर मुंबई हाई स्थित उसके तेल खनन क्षेत्र के समीप आपात स्थितियों में उतरा। जिसके बाद ओएनजीसी की टीम द्वारा हेलीकॉप्टर में सवार लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर