लेडी डॉक्टर से ठगी करने वाला फर्जी आर्मी अफसर हरियाणा से गिरफ्तार
लेडी डॉक्टर से ठगी करने वाला फर्जी आर्मी अफसर हरियाणा से गिरफ्तार

रायपुर। आर्मी अफसर बनकर पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह की बेटी डॉ अदिति सिंह को ठगने वाले हरियाणा के तालिम हुसैन को तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 26 साल के इस युवक ने इसी तरह सेना का अधिकारी बनकर देश भर में लाखों रूपए की ठगी की है।आरोपी ने अदिति से 2 लाख 94 हजार 470/-रूपये की ठगी की थी।

जवानों के मेडिकल के नाम पर लगाया चूना

प्रार्थिया डॉ. अदिती सिंह के साथ यह ठगी 11 जून को हुई थी। अदिति के मोबाईल फोन पर नंबर 9609488363 से फोन कर स्वयं को सी.आई.एस.एफ. से परमील कुमार बताते हुए चर्म रोग संबंधी चेक-अप करवाने हेतु प्रार्थिया को क्लीनिक में किस समय मिलेंगी पूछा। जिस पर प्रार्थिया ने उसे शाम को 04.00 बजे क्लिनिक आने कहा इसी दौरान परमील कुमार ने प्रार्थिया को कहा कि मेरे सुपिरियर का फोन यदि आपके पास आयेगा तो बात कर लीजियेगा, जिसके पश्चात् प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर परमील कुमार के सुपीरियर के मोबाईल नंबर 9718768744 के धारक संतोष ठाकुर नामक व्यक्ति ने फोन कर अपने 15 जवान का स्कीन चेकअप कराने हेतु भेजना चाहता हूं कहकर चेक-अप का फीस ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही। जिसके बाद प्रार्थिया को सुपीरियर संतोष ठाकुर के द्वारा जैसा-जैसा गूगल पे एवं पेटीएम में इंस्ट्रक्शन दिया जा रहा था, प्रार्थिया वैसे ही करते गई, किन्तु ट्रांजैक्शन नही हुआ तब संतोष ठाकुर द्वारा प्रार्थिया को मोबाईल फोन में फोन-पे डाउनलोड करने को कहा गया एवं पुनः इंस्ट्रक्शन दिया गया, इसके बाद प्रार्थिया के खाते से कुल 2,94,470/-रूपये आहरण होने का मैसेज प्राप्त हुआ।

खाते से पैसा कटने पर इस तरह दिया झांसा

प्रार्थिया द्वारा सुपीरियर संतोष ठाकुर से खाते से पैसे कटने की बात कही गई तब उसके द्वारा आर्मी में इस प्रकार पेमेंट होता है तथा पहले पैसा कटता है फिर वापस आ जाता है तथा कटे पैसे को वापस करने हेतु कहकर पुनः पेटीएम एप तथा नेट बैंकिंग खोलने को कहा जिसके बाद उसके द्वारा प्रार्थिया को नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने कहा गया तब प्रार्थिया ने अभी मेरे पास कार्ड नही है, बाद में कर दूंगी कहा किन्तु बाद में भी प्रार्थिया के खाते से कटे पैसे वापस नही हुये। इस प्रकार प्रार्थिया से मोबाईल नंबर 9609488363, 9718768744 के धारक द्वारा छल पूर्वक धोखाधड़ी कर उसके एकाउंट से कुल 2 लाख 94 हजार 470/-रूपये निकाल कर ठगी किया गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 404/22 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सर्विलांस के जरिये ट्रेस किया गया ठग को

इसके बाद ए.सी.सी.यू. एवं थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर कॉल आया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की जाकर अन्य कई मोबाईल नंबरों तथा दस्तावेजो का लगातार विश्लेषण करते हुये अंतत: आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता हासिल की और आरोपी को हरियाणा के नूंह में लोकेट किया गया।

पहचान छिपाई और बैंकों में पता भी गलत बताया

ए.सी.सी.यू एवं थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा नूंह (हरियाणा) पहुंचकर लगातार कैंप करते हुए आरोपी की पड़ताल करने पर यह खुलासा हुआ कि पहचान छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर फर्जी होने के साथ ही बैंक खातों के पते भी दूसरे स्थानों के थे। आरोपी द्वारा उन मोबाईल नंबरों एवं खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। हरियाणा के नूह में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी तालिम हुसैन के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी तालिम हुसैन को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

देशभर में ठगी का चलाया कारोबार

आरोपी से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थिया से लाखों रूपये की ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा देश भर में आर्मी वाला बनकर अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते हुए लाखों रूपए की ठगी करना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी की घटना हेतु प्रयुक्त क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं सिम कार्ड को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

एक अन्य डॉक्टर के पैसे कराये वापस

इसी तरह की एक अन्य घटना बीते 4 जून को घटित हुई थी, जिसमें इंडियन आर्मी के 46 जवानों की जांच के नाम पर डाक्टर से क्रेडिट कार्ड का नंबर लेकर एक लाख रुपये निकाल लिए गए। डाक्टर ने ठगी की सूचना तत्काल एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट को दे दी। जिसके बाद टीम ने बैंक से संपर्क कर डाक्टर के अकाउंट में 80,100 रुपये लौटाए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर