PCCF Shukla's VRS Approved, Srinivas New PCCF - PCCF संजय की जगह लेंगे श्रीनिवास राव
PCCF Shukla's VRS Approved, Srinivas New PCCF - PCCF संजय की जगह लेंगे श्रीनिवास राव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट की बैठक कल होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में कर्मचारियों के ट्रांसफर पर बैन हटाने को लेकर फैसला हो सकता है।

गौरतलब है कि राज्य में सरकारी विभागों में ट्रांसफर पिछले दो साल से नहीं हो पाया है, इसलिए कर्मचारी ट्रांसफर पर बैन हटाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा मानसून सत्र की तैयारी और अनुपूरक बजट को लेकर कल की बैठक में चर्चा हो सकती है। अल्प बारिश से खेती प्रभावित हो रही है, लिहाजा कल इस पर भी सरकार कोई बड़ा बड़ा फैसला सकती है।

विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक में मुख्य रूप से अनुपूरक बजट, संशोधन विधेयक आदि पर चर्चा हो सकती है। खेती किसानी के सीजन में खाद बीज की उपलब्धता पर बात होगी।
छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी महंगाई भत्ते को लेकर आंदोलित हैं। इस महीने हफ्तेभर हड़ताल करने की तैयारी है। संभव है कि सरकार कर्मचारियों के हित में महंगाई भत्ते का फैसला कर सकती है। इसी तरह कर्मचारियों को संतुष्ट करने के लिए ट्रांसफर पर बैन भी हटा सकती है। चर्चा है कि मंत्री विधायक और कार्यकर्ताओं का भी ट्रांसफर से बैन हटाने को लेकर दबाव है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर