नई दिल्ली। संसद में समय समय पर जुमलाजीवी, तानाशाही, नौटंकी और लॉलीपॉप जैसे शब्द जनप्रतिनिधियों द्वारा सुनने को मिल जाया करते हैं। लेकिन अब संसद में इस तरह के शब्द इस्तेमाल नहीं किये जायेंगे। दरअसल लोकसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्दों के नए संकलन को तैयार किया है। जिन्हे असंसदीय अव्यक्ति की श्रेणी में रखा गया है।

लोक सभा की ओर से जारी असंसदीय शब्दों के संकलन में शब्दों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है। जिनमें कमीना, कालासत्र, दलाल, खून की खेती, चिलम लेना, छोकरा, कोयला चोर, चरस पीते हैं, सांड, जुमलाजीवी, नौटंकी, तानाशाही, लॉलीपॉप, बाल बुद्धि सांसद, शकुनी, जयचंद, चांडाल चौकड़ी, गुल खिलाए और पिट्ठू जैसे शब्द शामिल हैं। संसद के सत्र के दौरान ऐसे शब्दों के प्रयोग को अमर्यादित आचरण माना जायेगा। इन्हें संसद की कार्यवाही में शामिल नहीं किया जायेगा।

छग विधानसभा में इस्तेमाल हुए इन शब्दों को भी किया गया शामिल

असंसदीय अभिव्यक्ति के संकलन में छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यवाही में शामिल नहीं किये गए कुछ शब्द या वाक्यों को भी रखा गया है। इनमें बॉब कट हेयर, गरियाना, अंट-शंट, उच्चके, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे आदि शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर