नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। केंद्र सरकार इस सत्र में 24 बिल लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र में केंद्र सरकार की ओर से दोनों सदनों में 24 विधेयक ला सकती है। उधर, संसद के इस सत्र में सेंट्रल हॉल में राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों की एंट्री हो सकेगी। इनके अलावा मंत्रियों और पूर्व सांसद भी सेंट्रल हॉल से प्रवेश कर सकते हैं।


लोकसभा में भाजपा और अपने सहयोगी दलों के साथ आराम से विधेयक पास करा सकती है। लोकसभा में भाजपा के 303 सांसद हैं और सहयोगी दल अपना दल सोनेलाल के 2, जेडीयू के 16 सांसद हैं। वहीं, बीजेडी और वाइएसआरसीपी बाहर से समर्थन कर सकती हैं। इसके अलावा राज्यसभा में एनडीए के 120 सांसद हैं, इनमें अकेले भाजपा के 100 सांसद हैं। ऐसे में दोनों सदनों में सरकार को विधेयक पारित कराने में ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है।