श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से आतंकवादी गतिविधियों को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा सुरक्षा बलों के इस कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने एवं आतंकवादियों को सरंक्षण देने जैसे कार्य किए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों की ओर से अब उन पर बड़ी कार्यवाही की जा रही है। श्रीनगर स्थित पांच मकानों को आतंकवाद के उद्देश्यों से इस्तेमाल करने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पांच आवासीय संपत्तियों में से दो लवेपोरा में और एक-एक मालूरा, बटमालू और हरवान इलाके में हैं। अधिकारी ने कहा कि इन मकानों का इस्तेमाल सक्रिय आतंकवादी श्रीनगर जिले में आतंकवादी कृत्यों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने के लिए ठिकाने के रूप में करते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय की पूर्व स्वीकृति लेने के बाद, संपत्तियों को गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम की धारा 2 (जी) और 25 के प्रावधानों के अनुसार कुर्क किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर