TRP विशेष संवाददाता /नई दिल्ली /रायपुर।(Reshuffle in Narendra Modi cabinet anytime, they can get a chance from Chhattisgarh, JDU and Shinde faction can get a place) भाजपा नेतृत्व ने मिशन 2024 की रणनीति के तहत संगठन स्तर पर किए जा रहे तमाम बदलावों के बीच केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार की तैयारी शुरु कर दी है। इस छोटे लेकिन अहम फेरबदल में JDU शिंदे गुट और दक्षिण के चुनावी राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ के किसी एक सांसद को केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिल सकता है।


(Reshuffle in Narendra Modi cabinet anytime, they can get a chance from Chhattisgarh, JDU and Shinde faction can get a place) बता दें कि अभी मोदी कैबिनेट में केवल सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को राज्य मंत्री बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है इस लिहाज से छत्तीसगढ़ के सांसदों को मंत्री बनाने भाजपा नेतृत्व ने मंथन शुरु कर दिया है । केंद्रीय मंत्रिमंडल में अभी प्रधानमंत्री समेत 29 कैबिनेट मंत्री हैं। दो स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्रियों के साथ 47 राज्यमंत्री हैं। राज्य मंत्रियों में दो स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह व राव इंद्रजीत सिंह भी शामिल हैं।
आरसीपी सिंह व मुख्तार अब्बास नकवी के प्रभार वाले दोनों पद अभी रिक्त
(Reshuffle in Narendra Modi cabinet anytime, they can get a chance from Chhattisgarh, JDU and Shinde faction can get a place) बता दें कि बीते दिनों राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने और फिर से चुन कर न आने से जदयू के आरसीपी सिंह व भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी ने इस्तीफा दे दिया था। यह दोनों पद अभी रिक्त हैं। इनमें इस्पात मंत्रालय ज्योतिरादित्य सिंधिया व अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय स्मृति ईरानी को दिया गया है।
शिवसेना के बागी गुट को मिलेगी जगह
(Reshuffle in Narendra Modi cabinet anytime, they can get a chance from Chhattisgarh, JDU and Shinde faction can get a place) इस बीच, शिवसेना के बागी गुट के भाजपा के साथ आने और महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद उसे भी केंद्र में जगह दिए जाने की संभावना है। इससे उद्धव ठाकरे को एक और झटका देने के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाले गुट का असली शिवसेना का दावा और मजबूत किया जा सकेगा।
छत्तीसगढ़ से सांसद अरुण साव को मिल सकता है मौका

(Reshuffle in Narendra Modi cabinet anytime, they can get a chance from Chhattisgarh, JDU and Shinde faction can get a place) बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है इस लिहाज से छत्तीसगढ़ के सांसदों को मंत्री बनाने भाजपा नेतृत्व ने मंथन शुरु कर दिया है। इस छोटे लेकिन अहम फेरबदल में बिलासपुर सांसद अरुण साव का नाम सबसे आगे है। अरुण साव ओबीसी वर्ग के साहू समाज से आते हैं, इस लिहाज से वो भाजपा नेतृत्व के मिशन 2024 की रणनीति के तहत बिल्कुल फिट बैठते हैं। साव एबीवीपी की पृष्ट्भूमि से आते हैं। इसके अलावा ओबीसी वर्ग से महासमुंद सांसद चुन्नीलाल का नाम भी दौड़ में शामिल है।
इन नामों पर भी विचार
(Reshuffle in Narendra Modi cabinet anytime, they can get a chance from Chhattisgarh, JDU and Shinde faction can get a place) मिशन 2024 की रणनीति के तहत होने इस फेरबदल में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और संतोष पांडे का नाम भी शामिल है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा अगर किसी सामान्य वर्ग के नेता को छत्तीसगढ़ में आगे लाना चाहती है तो इन दोनों चेहरों को भाजपा नेतृत्व की मंजूरी मिल सकती है। सूत्रों का कहना कि भाजपा नेतृत्व की छत्तीसगढ़ पर नजर बनी हुई है। पार्टी की ओर से दिल्ली से भेजे गए संगठन नेता और केन्द्रीय मंत्री लगातार प्रदेश का दौरा कर कार्यकर्ताओ से मिले फीडबैक सीधे पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंचा रहें हैं।