0 आरोपी विक्रमादित्य सिंहदेव ने कहा आत्मरक्षा में किया निखिल पर फायर
विशेष संवादाता। टीआरपी रायपुर
बुधवार की दोपहर अभनपुर थाना क्षेत्र में ग्राम हसदा के पास ओवरटेक करने के विवाद पर आरोपी ने गोबर नवापारा के निखिल साहू पर गोली चला दी। घायल युवक निखिल अभनपुर में इलाजरत है और चिकित्सकों ने उसे ख़तरे से बाहर बताया है। घायल युवक की बाईं जांघ के पास गोली लगी है। पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही घेराबंदी कर आरोपी को उसकी थार गाड़ी एवं लायसेन्सी पिस्टल के साथ मौके से धर दबोचा गया है। बताया जाता है कि आरोपी विक्रमादित्य सिंहदेव उड़ीसा का रहने वाला है। पुलिस उससे गोली चलाने और छत्तीसगढ़ आने की वजह की पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कालाहांडी ज़िले में नक्षत्र न्यूज़ में काम करता है।

बताते हैं की आरोपी के साथ अन्य साथी भी गाड़ी में सवार थे और ये जैसे ही अभनपुर के ग्राम हसदा पहुंचे तो दूसरी तरफ से बाइक में सवार होकर दो दोस्तों के साथ निखिल आरोपी की गाड़ी को ओव्हरटेक किया और इस दौरान बाइक लहरा गई। इसके बाद आरोपी अपनी थार गाड़ी रोककर निखिल और साथियों से विवाद करते हुए अपनी पिस्टल निकल लिया और देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ी कि आरोपी ने टारगेट करते हुए निखिल के बाएं पैर को निशाना बनाकर फायर खोल दिया। कोई कुछ समझ पाता तब तक धमाके के साथ गोली निखिल की जांघ में धंस गई और वह लहूलुहान होकर गिर गया। गोली चलने की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई थी और आरोपी को एक घंटे की घेराबंदी में धमतरी नाके से पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…