टीआरपी की खबर पर मुहर, फारेस्ट के ब्लू आइड बॉय ही बने पीसीसीएफ
टीआरपी की खबर पर मुहर, फारेस्ट के ब्लू आइड बॉय ही बने पीसीसीएफ

विशेष संवादाता, रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग में राकेश चतुर्वेदी की जगह संजय शुक्ला को वन बल प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई हैं। PCCF राकेश चतुर्वेदी आज रिटायर्ड गए। उनकी जगह जंगल विभाग की कमान अब संजय शुक्ला को दिए जाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि संजय शुक्ला लघु वनउपज के MD भी हैं, इसके पहले कई बड़ी जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं।

महकमे में नए पीसीसीएफ संजय शुक्ल को फॉरेस्ट अफसरों के बीच ब्लू आइड बॉय कहलाते हैं। यह ब्रिटिश दौर में कहा जाता था क्योंकि नीली आंखे जिनकी होती थी वे सभी के दुलारें होते थे। हालांकि नए पीसीसीएफ संजय शुक्ला आईएफएस आईएएस लॉबी में दुलारे होने के साथ साथ लघु वनोपज में रहते हुए अपनी कार्यकुशलता भी साबित किये है।

राज्य शासन के आदेश के बाद पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी को महकमे में विदाई दी गई। बाकायदा मंच बनाकर उन्हें मातहतों ने बुके देकर उनके प्रशंसनीय कार्यों को सराहा, श्री चतुर्वेदी भी सभी के गले मिलकर उनका आभार जताते दिखे।