रायपुर: छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग द्वारा आज रायपुर स्थित निजी होटल में बैठक ली गई। जिसमें बाल अधिकार संरक्षण से जुड़े हुए तमाम विभाग के लोग मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से किशोर न्याय बोर्ड, विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला बाल संरक्षण ईकाई सहित यूनिसेफ भी शामिल हुए।

इस बैठक में बच्चों से जुड़े मामलों में चर्चा की गई। जिसमें बच्चों से सम्बंधित परेशानी ,उसमें क्या दिक्कतें आ रही है और उसे कैसे हैंडल किया जाये इन सब बातो विचार किया गया है। बैठक में बाल संरक्षण आयोग द्वारा पेंडिंग मामलों सहित नए आने वाले मामलो को जल्द से जल्द निपटारे की बात की गई। जिसके लिए जिलों में हर 3 महीने में बैठक होगी। जिसमें मामलो के निपटारे और बाल संरक्षण अधिकार के विषय में चर्चा की जाएगी ।

इस बैठक का मुख्य उद्देश छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण से जुड़े हुए सभी लोगों को साथ लेकर काम करना था जिसमें प्रदेश के 23 जिलों में कार्यरत किशोर न्याय बोर्ड किशोर न्याय बोर्ड, विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला बाल संरक्षण ईकाई सहित यूनिसेफ भी शामिल है।

बैठक में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम,न्याय मूर्ति गौतम एवं संरक्षण आयोग के सदस्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।