Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। तीन दिन बाद पहले चरण का मतदान होना है। लेकिन मतदान के पहले ही आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बता दे की आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बसंत वजलीभाई खेतानी ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। और बीजेपी के प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है।

जानकरी के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी के बसंत वजलीभाई खेतानी कच्छ जिले की अबडासा विधानसभा सीट से ‘आप’ के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन अब उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा में शामिल हो गए है। अब वे बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह जडेजा का समर्थन करेंगे।

बता दे की गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान संपन्न होगा। पहले चरण में एक दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी तो वहीं दूसरे चरण में पांच दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी। आठ दिसंबर को रिजल्ट आएगा, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि इस बार गुजरात की सत्ता पर कौन बैठगा। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर