नई दिल्ली। गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी में जुटे राजनीतिक दलों ने सभी स्टार कैंपनरों को झोंक रखा है। बॉलीवुड एक्टर और पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महंगे गैस सिलेंडर को लेकर ऐसा बयान दिया कि सोशल मीडिया में उनकी आलोचना शुरू हो रही है। वलसाड में दिए उनके भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हाालंकि उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है।

क्या बोले परेश रावल
वायरल वीडियो में परेश रावल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, गैस सिलेंडर महंगे हैं लेकिन वे सस्ते हो जाएंगे। लोगों को रोजगार भी मिलेगा। लेकिन अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी दिल्ली की तरह आपके आसपास रहने लगे तो क्या होगा? गैस सिलेंडर का आप क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाओगे? परेश रावल ने आगे कहा कि गुजरात महंगाई बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन यह नहीं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से विरोधी गालियां देते हैं, इसके लिए उन्हें अपने मुंह पर डॉयपर पहनने की जरूरत है।
परेश रावल ने मांगी माफी
परेश रावल ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि बेशक मछली कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते हैं और खाते हैं। लेकिन मैं यहां बंगाली को लेकर एक बात स्पष्ट कर दूं। मेरा मतलब अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से है। लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने परेश रावल के बयान पर जमकर भड़ास निकाली। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बंगाल को परेश रावल की फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए।