DALAL 1

बिलासपुर। रेल्वे सुरक्षा बल (RPF) ने बिलासपुर जोन की तीनों मंडलों नागपुर, रायपुर, बिलासपुर में 12 से 14 दिसम्बर तक अवैध तरीके से टिकट रिजर्वेशन कराने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसके लिए 16 टीमें गठित कर छापेमारी की गई और अवैध ई टिकट बनाने वालो पर कहर बरपाते हुए 10 टिकट दलालों को लाखों की टिकट के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की।

अवैध टिकट दलालो की शिकायत मिलने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, अमिय नंदन सिन्हा के निर्देश पर तीनों मंडलों में एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर उचित कानूनी कार्यवाही की गई।

छत्तीसगढ़ के रायपुर ,बिलासपुर,अम्बिकापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड में RPF की टीम ने दलालों के 12 स्थानों पर छापे मारे और धरपकड़ की। वहीं नागपुर के नागभीड़ में 6 जगह छापा मार कर दलालों को पकड़ा। इस अभियान के दौरान कुल 191 टिकट जप्त किये गए, जिसमे 171 टिकट पुराने यात्रा टिकट हैं, तो 20 भविष्य के यात्रा टिकट है। कुल टिकटो की कीमत दो लाख सत्रह हजार सात सौ छियालीस रुपये आंकी गई।

इसी तरह RPF पोस्ट दुर्ग के द्वारा अमिय नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल के कुशल मार्ग दर्शन में ‘सांई राम मोबाइल’, नगर पालिका कंपलेक्स बेमेतरा स्थित दुकान को चेक किया गया। दुकान पर पंकज कुमार साहू के कब्जे से 02 नग पर्सनल यूजर आईडी से रेल आरक्षित कुल 13 रेलवे ई टिकट जिसकी कुल कीमत 23819.45 रुपए का अवैध व्यापार करना पाया गया। मौके पर जब्ती कर विधिक कार्यवाही किया गया।

बता दें कि अवैध टिकट दलाल अलग-अलग व्यक्तिगत आई.डी. बनाकर उसका दुरुउपयोग करते हुए जरूरतमन्द यात्रियो को बेचते है । IRCTC के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रिमियम एवं अन्य रिर्जवेशन टिकट बेचते हैं जो कि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत् दंडनीय अपराध है। इन गतिविधियो पर लगाम लगाने हेतु पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे में अलग-अलग शहरों में एक साथ तीनों मंडलो मे छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिससे रेल टिकट दलालो में हड़कंप मचा हुआ है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर