
विशेष संवादाता, रायपुर
प्रदेश सरकार और सर्व आदिवासी समाज आरक्षण संशोधन विधेयक के राजभवन में अटक जाने को लेकर नाराज़ है। सर्व आदिवासी समाज 27 दिसंबर को घेराव का एलान कर चूका है अब कांग्रेस भी 3 जनवरी को महारैली करेगी। में आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस ने 3 जनवरी को महारैली करने का निर्णय लिया है।

2 दिसंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में संशोधन विधेयक पारित होने के बाद अब तक राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दस्तखत नहीं किया है। महारैली के जरिए कांग्रेस और राजभवन के आमने सामने आने के आसार हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के एक धड़े ने 27 दिसंबर को राजभवन घेराव का ऐलान किया है।