जीवन दायिनी नदियों को पॉवर प्लांट कर रहे हैं प्रदूषित : आम नागरिक त्रस्त - पर्यावरण अधिकारी मस्त…

नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला (OLA) ने एक नया कस्टमर सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस नए सब्सक्रिप्शन प्लान का नाम ओला केयर सब्सक्रिप्शन है। ओला केयर सब्सक्रिप्शन ने 2 प्लान को पेश किया गया है। जिबड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने अपने कस्टमर्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान Ola Care and Ola Care+ शुरू किए हैं। इनकी कॉस्ट 1,999 रुपये और 2,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी इस महीने के अंत तक अपने एक्सपारिएंस सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 200 कर रही है। दोनों प्लान में कीमत का अंतर आता है ,लेकिन दोनों का मोटिव अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) के कस्टमर को बिक्री के बाद सर्विस प्रोवाइड करना है। (Ola Care Subscription Plan )

ओला केयर की कीमत और बेनिफिट्स

ओला के पहले सब्सक्रिप्शन प्लान, ओला केयर (Ola Care) की कीमत 1,999 रुपये प्रति वर्ष है, जबकि ओला केयर+ (Ola Care Plus) की कीमत 2,999 रुपये प्रति वर्ष है. कम कीमत वाले प्लान ओला केयर में सर्विस के लिए फ्री लेबर, चोरी सहायता हेल्पलाइन और सड़क के किनारे पंचर सहायता जैसी सर्विस शामिल है. इसके अलावा, ज्यादा कीमत वाले प्लान ओला केयर+ में, कस्टमर्स को ओला केयर के सभी लाभों के साथ वार्षिक व्यापक डायग्नोस्टिक, फ्री होम सर्विस और पिक-अप/ड्रॉप, फ्री उपभोग्य वस्तुएं और 24/7 डॉक्टर और एम्बुलेंस सेवा शामिल हैं.

कंपनी ने दिसंबर में 25,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है। इसका मार्केट शेयर बढ़कर 30 प्रतिशत से अधिक हो गया है। कंपनी का दावा है कि इसके Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बड़ी सफलता मिली है। कंपनी के फाउंडर Bhavish Aggarwal ने कहा कि पिछला वर्ष देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के लिए महत्वपूर्ण रहा है।

उन्होंने दावा किया कि ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली EV कंपनी है। उनका कहना था, “हम मिशन इलेक्ट्रिक को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमने देश भर में EV की पहुंच बढ़ाई है। ओला इलेक्ट्रिक देश में सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली EV कंपनी बन गई है। इस वर्ष EV की बिक्री तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।” ओला इलेक्ट्रिक ने अपना बिजनेस डायरेक्ट टु कस्टमर (D2C) मॉडल के साथ शुरू किया था। कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में अपने एक्सपीरिएंस सेंटर्स की संख्या बढ़ाई है।

पिछले वर्ष ओला इलेक्ट्रिक ने अफोर्डेबल प्राइस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लॉन्च किया था। इसका प्राइस कंपनी के पहले से मौजूद Ola S1 और Ola S1 Pro से कम रखा गया है। Ola S1 Air की बैटरी कैपेसिटी 2.5 KWh और टॉप स्पीड 85kmph की है। कंपनी ने बताया था कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 101km की ARAI रेंज और सामान्य स्थितियों में लगभग 100km की रेंज देता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर