राजनांदगांव। संभागायुक्त महादेव कावरे ने राजनांदगांव कलेक्टोरेट में संचालित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह उपस्थित रहे। संभागायुक्त ने उपस्थिति पंजी, लेखा रजिस्टर, हितग्राहियों को दी जा रही अन्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने कलेक्टर न्यायालय में राजस्व आय, न्यायालय अर्थ दण्ड पंजी का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कैश बुक का अवलोकन किया तथा सभी पंजी अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिटफंड की राशि तथा वेतन पंजी के संबंध में जानकारी ली। संभागायुक्त ने परिवर्तित भूमि लगान वसूली 6 करोड़ 33 लाख रूपए शेष होने पर इसे जल्द पूरा करने के लिए कहा।
न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष में अवलोकन के दौरान उन्होंने कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए राजस्व निरीक्षक हेतु लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा। राहत शाखा में उन्होंने आरबीसी 6-4 के प्रकरण, मकान क्षति, आकाशीय बिजली से होने वाली हानि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खाता नवीनीकरण के लिए तहसीलदार एवं पटवारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। खनिज शाखा में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिना आवेदन दिए 3 दिन से अनुपस्थित रहने वाले तथा समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले 3 कर्मचारियों का वेतन कटौती करने के निर्देश दिए।
कैश बुक अपडेट न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी
संभागायुक्त ने खाद्य शाखा के निरीक्षण के दौरान माह जुलाई उपरांत कैश बुक अद्यतन नही पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा एवं संबंधित लिपिक बुद्धमणि मंडलोई को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 7 दिवस के भीतर के भीतर कैशबुक अपडेट करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें
- Chhattisgarh Laborer Murdered In Gujarat – कमाने खाने गया था, गुजरात में लोगों ने ले ली जान
- Bastar MP Ran From 7 Floor To Avoid Earthquake -भूकंप से बचने 7वीं मंजिल से नीचे दौड़ पड़े सांसद बैज
- Minister Dahria Surrounded By MLA Brijmohan -बृजमोहन बोले राजधानी रायपुर में अमृत मिशन योजना में भारी गड़बड़ी
- भाजपा का सामाजिक न्याय पखवाड़ा 4 से 14 अप्रैल तक
- Legislators’ Salary Allowance & Pension Amendment Bill Passed – पूर्व विधायकों को अब 58,300 रुपए मिलेगी पेंशन
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर