Delhi Liquor Case: Hearing on bail plea of ​​Manish Sisodia in Rouse Avenue Court today
Delhi Liquor Case: Hearing on bail plea of ​​Manish Sisodia in Rouse Avenue Court today

नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पेरशानिया खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। उनकों अभी भी जमानत के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। मनीष सिसोदिया सीबीआई के बाद अब ईडी के भी शिकंजे में आ गए हैं। कोर्ट ने सिसोदिया को 7 दिनों के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है।  

जानकारी के अनुसार पहले स्पेशल सीबीआई कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 21 मार्च तक के लिए टल गई थी। इस मामले में ईडी की तरफ से कहा गया की सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाले की जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे, इसलिए उन्हें कस्टडी में लेकर पूछताछ जरूरी है। जानकारी के अनुसार ईडी के वकील ने सिसोदिया पर सबूत नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह दूसरे लोगों के नाम पर जारी सिम कार्ड का उपयोग करते थे। इसके अलावा भी कोर्ट में ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं।