पटना । बिहार में नए शिक्षण सत्र की शुरूआत हो चुकी है और सभी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। इस बीच बिहार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों कार्यालय में संस्कृति में सुधार लाने के लिए शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नई गाईडलाईन जारी की है । नए नियम के तहत जींस और टी शर्ट पहन कर स्कूल कार्यालय आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। विभाग द्वारा जारी एक आदेश में औपचारिक परिधान पहनकर कार्यालय आने को कहा गया है। शिक्षा विभाग के निदेशक सुबोध कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अक्सर देखा गया है कि पदाधिकारी, कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध कैजुअल ड्रेस में कार्यालय आ रहे हैं, जो कार्यालय की गरिमा के लिए सही नहीं है। इसलिए विभाग ने सारे पदाधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस में आने के आदेश दिए जा रहे हैं। इस आदेश की प्रति सभी अधिकारियों को भेजी गई है। उल्लेखनीय है कि चर्चित आईएएस अधिकारी के.के पाठक जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने हैं, तभी से व्यवस्था में सुधार को लेकर आदेश जारी किए जा रहे हैं।