देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार सुबह एक बार फिर से भूकंप के झटकों से धरती डोली। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के अनुसार, उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत का माहौल हो गया।
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में सोमवार सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है। भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश से लगे मोरी ब्लॉक के कोठीगाड रेंज में बताया गया है। जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र धरती के 5 किलोमीटर भीतर था। उत्तरकाशी में आए कम तीव्रता के इस भूकंप के कारण अब तक प्रशासन की ओर से किसी भी जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट सामने नहीं दी गई है। हालांकि, भूकंप के झटकों से लोग डरकर अपने घरों से बाहर आ गए थे। बता दें कि बीते कुछ समय से उत्तरकाशी क्षेत्र में लगातार भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं।