रायपुर।छत्तीसगढ़ में पर्याप्त बारिश के बाद मानसून अब विदा ले चुका है। साथ ही अब प्रदेश का मौसम आए दिन बदल रहा है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड की शुरूआत भी हो चुकी है सुबह-शाम ठंड का असर देखा जा सकता है। वहीं मौसम के बदलवा पर मौसम विभाग का कहना है तापमान में गिरावट आएगी। तापमान गिरने से सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी। साथ ही मौसम विभाग ने आंशका जताई है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल ज्यादा पड़ेगी।

अगले हफ्ते से प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी अगले हफ्ते से प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी। फिलहाल तो दोपहर के समय तेज पड़ रही है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में अभी से ठंड का असर दिखने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब मौसम इसी तरह से बदलेगा।

होने लगी ठंड की तैयारियां
बाजारों में भी ठंड की तैयारियां तेज हो गई हैं, स्थानीय बाजारों में लगने वाली कपड़ो की दुकानों में भी गर्म कपड़ो का स्टॉक जमा हो गया है। साथ ही त्योहारी सीजन और शादियों के चलते लोग भी अब ठंड के अनुकूल ही कपड़ों को खरीद रहें हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आने वाले एक माह भीतर ही गर्म कपड़ों की खरीददारी भी होने लगेगी।