नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई चूक के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आठ पार्लियामेंट स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है।

चूक के मामले में चल रही उच्चस्तरीय जांच में प्रारंभिक स्तर पर जहां-जहां खामियां और गलतियां नजर आई है उस आधार पर इन आठ पार्लियामेंट स्टॉफ को निलंबित कर दिया गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा सचिवालय के जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उनकी पहचान रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित्त और नरेंद्र के रूप में हुई है।