रायपुर। इस वक्त पूरा देश लंबे इंतजार के बाद श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला विराजमान होने को लेकर उत्साह की तैयारियों में लगे हुए है। साथ ही रामभक्त श्रीरामलला के दर्शन की योजना बना रहे है। इसी बीच मुख़्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के रामभगतों को सौगात दिया है।

दरअसल रामलला दर्शन योजना के तहत पहली ट्रेन 7 फरवरी को दुर्ग से रवाना होगी। मुख्यमंत्री ने ‘श्रीरामोत्सव- सबके राम’ कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत हितग्राहियों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, स्थलोें के दर्शन, स्थानीय परिवहन तथा एसकार्ट की व्यवस्था की जाएगी। हितग्राहियों को उनके निवास से निर्धारित रेल्वे स्टेशन तक लाने एवं वापस ले जाने की व्यवस्था संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा कराई जाएगी जिसके लिए बजट का प्रावधान होगा।

प्रत्येक जिले से यात्रियों के साथ एक सक्षम शासकीय अधिकारी अथवा एक छोटा दल भेजा जाएगा। यात्री दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ एवं अंबिकापुर से रेल द्वारा गंतव्य के लिए रवाना होंगे।