रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तीन बैगा आदिवासियों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।

दीपक बैज ने पत्र में कहा, तीन बैगा आदिवासियों की मौत संदिग्ध परिस्थियों में हुई है। परिजनों का पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप है। बैगा आदिवासी विशेष संरक्षित जनजाति है। बैगा आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं। मामले की गम्भीरता से लेकर न्यायिक जांच करानी चाहिए।

जानें क्या है पूरी घटना

दरअसल कवर्धा के नागडबरा गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन बैगा आदिवासियों की मौत हुई थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

कुकदुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत माठपुर अंतर्गत आने वाले नागाडबरा बस्ती में बीती रात बुधराम पिता भोपसिंह 35, हिरमतीन बाई पति बुधराम 32 वर्ष और उनके आठ वर्षीय पुत्र जोन्हू की अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से जलकर मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि कल ये तीनों किसी परिजन के घर आयोजित छठी कार्यक्रम में गए हुए थे, जहां से रात लगभग 12 बजे लौटे थे।