अंबिकापुर।शिक्षिका की प्रताड़ना से तंग आकर एक होनहार 6वीं की छात्रा के आत्महत्या का गंभीर मामला सामने आया है। छात्रा के सुसाइड का मामले पर टीएस सिंह देव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि स्कूल जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है।

अंबिकापुर में कार्मेल स्कूल की नन्ही छात्रा की आत्महत्या द्वारा मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) February 7, 2024
इस दुख की घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं और सहानुभूति बालिका के शोकसंतप्त अभिभावकों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
आत्महत्या के पहले छात्रा ने सुसाइड नोट में प्रताड़ना की बात लिखते हुए शिक्षिका से बदला लेने की बात कही है। छात्रा की मौत के बाद जहां परिजनों में मातम पसरा है तो वहीं शहर के लोग भी आक्रोशित है।
हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी शिक्षिका को कोर्ट लेकर पहुंची है। वहीं कोर्ट में गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया है।