Overview:

AAP नेता ने की फायरिंग, आरोपी नेता लड़क चुका है विधानसभा चुनाव, वीएचपी नेता के सीने में फंसी तीन गोलियां, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, आरोपी फरार

रायगढ़। रायगढ़ के खरसिया इलाके में आम आदमी पार्टी के नेता अमर अग्रवाल ने विश्व हिन्दू परिषद (VHP) नेता को गोली मार दी है। आरोपी नेता ने वीएचपी के प्रकंड संयोजक गोपाल गिरी के सीने में तीन गोलियां मारी हैं। घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार हो गया है। आरोपी अमर अग्रवाल फायरिंग के बाद से ही फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आरोपी अमर अग्रवाल राजकुमार कॉलेज का पूर्व छात्र बताया जा रहा है। खरसिया थाना सहित रायगढ़ पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है। घायल के सीने में तीन गोलियां फंसी हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार अमर अग्रवाल खरसिया विधानसभा से आप के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है। पीड़ित गोपाल गिरी और अमर अग्रवाल का करीब 5 साल पुराना एक जमीन का विवाद चल रहा था। इसी विवाद को घटनाक्रम की वजह बताई जा रही है। पुलिस आरोपी अमर अग्रवाल की पतासाजी में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार पुराने विवाद को लेकर सोमवार को अमर अग्रवाल और खरसिया निवासी गोपाल गिरी एक बार फिर भिड़ गए। इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि अमर अग्रवाल ने तैश में आकर गोली चला दी। लगातार तीन फायरिंग की, इसके बाद वहां से भाग निकला। आसपास मौजूद लोगों ने घायल गोपाल को खरसिया के अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। इस संबंध में खरसिया के एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि वारदात के बाद से गोली चलाने वाला अमर अग्रवाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। शुरुआती जांच में जमीन का विवाद ही घटना की वजह लग रही है। आरोपी के गिरफ्तार होने और घायल के बयान के बाद ही सही वजह सामने आएगी।