IPL 2024 Schedule: क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज कल यानी 22 मार्च शुरू हैं। सीजन का ओपनिंग मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते फिलहाल बीसीसीआई ने 21 मैचों के ही शेड्यूल का ऐलान किया है। बीसीसीआई द्वारा 22 मार्च से 7 अप्रेल तक जारी किए गए शेड्यूल में 4 डबल हेडर मुकाबले हैं।

आईपीएल 2024 का पहला मैच शाम 8 बजे शुरू होगा, वहीं बाकी सभी शाम के मुकाबले 7.30 बजे शुरू होंगे। वहीं डबल हेडर का पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।

जानें IPL 2024 से जुड़ी हर एक बात

IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी कल यानी 22 मार्च को CSK vs RCB मुकाबले से पहले होगी। इस रंगारंग कार्यक्रम में चार जाने-माने कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का नाम है। साथ ही मशहूर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और गायक सोनू निगम भी अपनी प्रस्तुती देंगे।

जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें IPL 2024 मैच

आईपीएल 2024 के टेलिकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं, ऐसे में आप स्टोर स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर इस मैच को देख सकते हैं। वहीं जियो सिनेमा ऐप के जरिए भी आप बिल्कुल फ्री में आईपीएल का मजा ले सकते हैं।

आईपीएल 2024 की प्राइज मनी

बीसीसीआई ने फिलहाल आईपीएल 2024 की प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले सीजन में विनिंग टीम को 20 करोड़ तो उप विजेता को 13 करोड़ रुपए मिले थे। ऐसे में कयास है कि अगर कोई बदलाव नहीं होते हैं तो प्राइज मनी यही रह सकती है।

IPL 2024 Schedule

CSK vs RCB, 22 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (चेन्नई)
PBKS vs DC, 23 मार्च – दोपहर 3:30 बजे (मोहाली)
KKR vs SRH, 23 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (कोलकाता)
RR vs LSG, 24 मार्च – दोपहर 3:30 बजे IST (जयपुर)
GT vs MI, 24 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (अहमदाबाद)
RCB vs PBKS, 25 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (बेंगलुरु)
CSK vs GT, 26 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (चेन्नई)
SRH vs MI, 27 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (हैदराबाद)
RR vs DC, 28 मार्च- शाम 7:30 बजे IST (जयपुर)
RCB vs KKR, 29 मार्च- शाम 7:30 बजे IST (बेंगलुरु)
LSG vs PBKS, 30 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (लखनऊ)
GT vs SRH, 31 मार्च – दोपहर 3:30 बजे (अहमदाबाद)
DC vs CSK, 31 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (विशाखापत्तनम)
MI vs RR, 1 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (मुंबई)
RCB vs LSG, 2 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (बेंगलुरु)
DC vs KKR, 3 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (विशाखापत्तनम)
GT vs PBKS 4 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (अहमदाबाद)
SRH vs CSK 5 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (हैदराबाद)
RR vs RCB 6 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (जयपुर)
MI vs DC 7 अप्रैल – दोपहर 3:30 बजे IST (मुंबई)
LSG vs GT 7 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (लखनऊ)

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर