टीआरपी डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मंडी से मैदान में उतारा है। इसके साथ ही अब तक राजनैतिक बयानबाजी करते रहने वाली इस एक्ट्रेस ने राजनीति की दुनिया में भी कदम रख दिया है। इसकी कई महीनों से चर्चा थी, लेकिन कंगना ने चुप्पी साधे रखी थी। वे किसी भी प्लेटफॉर्म पर इस बात का दावा नहीं कर रही थीं। लेकिन, अब कंगना ने खुद 2024 में चुनाव लड़ने की खबर पर मुहर लगा दी है। कंगना के इस मुहर के बाद उनके पुराना बयान वायरल हो रहा था, जब उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि ‘हिमाचल से चुनाव नहीं लड़ूंगी।’

भाजपा ने रविवार को आगामी लोकसभा 2024 चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की, जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी से अभिनेत्री कंगना रनौत नाम शामिल हैं। कंगना रनौत ने खुद भी एक पोस्ट शेयर कर मंडी से अपनी उम्मीदवारी की जानकारी शेयर की और खुशी जताई। इसके बाद एक्ट्रेस का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कभी भी हिमाचल प्रदेश से चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसके पीछे उन्होंने वजह बताई थी कि वहां न तो गरीबी है और न ही क्राइम है। उन्हें काम करने के लिए मुश्किलों भरा राज्य चाहिए।

यूजर ने कहा- हिप्पोक्रेसी की सीमा होती है तो कुछ ने दी बधाई

कंगना रनौत अपने इस पुराने ट्वीट को लेकर एक्स पर ट्रोल हो रही हैं। एक्ट्रेस के इस ट्वीट को शेयर करते हुए एक यूजर ने कहा, हिप्पोक्रेसी की भी सीमा होती है। इसके अलावा भी कई लोगों ने कमेंट कर एक्ट्रेस के चुनाव लड़ने पर हैरानी जताई। वहीं, कुछ यूजर्स को हिमाचल प्रदेश की चिंता हुई। मार्च 2021 में, कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘मुझे 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान ग्वालियर का विकल्प दिया गया था। एचपी (हिमाचल प्रदेश) की आबादी मुश्किल से 60/70 लाख है, कोई गरीबी/अपराध नहीं है। अगर मैं राजनीति में आती हूं, तो मुझे ऐसा राज्य चाहिए जहां जटिलताओं पर मैं काम कर सकती हूं और वहां भी क्वीन बन सकती हूं। आप जैसे छोटे लोग बड़ी बातों को नहीं समझ पाएंगे।’